Video आईपीएल 2025 : Who Is Vignesh Puthur , जिसको मैच के बाद धोनी ने किया Appreciate देखे Video

IPL 2025 : अब तक हुए मुकाबले मैं कई सरे यंगस्टर ने शानदार खेल दिखाया है और अपना नाम कमाया है। ऐसे ही एक नाम है विग्नेश मुथुर जो इस समय सोशल मीडिया पे छाया हुआ है। इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे है की who is Vignesh Puthur , कहा से belong करते है। और मैच के बाद धोनी ने क्यों Appreicate किया।
पापा ऑटो चलाते थे, आज पूरा भारत मेरा नाम जानता है!
24 साल के विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू में ही वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े गेंदबाज नहीं कर पाते। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट करके साबित कर दिया कि टैलेंट कहीं भी छुपा हो, मुंबई इंडियंस उसे ढूंढ़ ही लेती है!
ये भी पढ़े :
IPL 2025 DC VS LSG : दिल्ली की करिश्माई जीत: जब दो युवा खिलाड़ियों ने बदल दिया खेल!
केरल की टीम ने नहीं दिया मौका, पर मुंबई ने पहचाना हुनर
– विग्नेश का जन्म केरल के मल्लूपुरम में एक गरीब परिवार में हुआ। पिता ऑटो चलाते थे और घर चलाना भी मुश्किल था।
– 11 साल की उम्र में क्रिकेट शुरू किया, लेकिन केरल की राज्य टीम तक नहीं पहुँच पाए।
– मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने उन्हें केरल प्रीमियर लीग में देखा और तुरंत साइन कर लिया।
– टीम ने उन्हें साउथ अफ्रीका ले जाकर राशिद खान के साथ ट्रेनिंग दिलवाई।
पहले ही मैच में क्यों चर्चा में आए विग्नेश
रोहित शर्मा को बैठाकर उन्हें इंपैक्ट प्लेयर बनाया गया। पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया, जो उस समय धुआँधार बल्लेबाजी कर रहे थे। फिर शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे स्पिन विशेषज्ञों को भी चकमा दिया।
VIDEO OF THE DAY. ❤️
– MS Dhoni listening to Vignesh Puthur and appreciating him. 🥺🫂pic.twitter.com/bYBVfNCIQs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
मैच के बाद धोनी ने क्या के कहा ?
MI vs CSK के बीच हुए मैच मैं वैसे तो मुंबई को हर का सामना करना पड़ा बूत इसके बाबजूद एक प्लेयर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया जिसमें इंडियन टीम के पूर्व कप्तान धोनी भी शामिल है, मैच के बाद धोनी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा – “यार, तुम जबरदस्त हो!
क्या है विग्नेश की खासियत
– लेग-स्पिन + गुगली का खतरनाक कॉम्बिनेशन।
– धीरे गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को चकमा देते हैं।
– टीम मैनेजमेंट ने उन्हें “मिनी राशिद खान” का नाम दिया है।
ये भी पढ़े :
43 के MS Dhoni का जादू! 0.12 सेकेंड में उड़ाए स्टंप्स, सूर्यकुमार यादव रह गए हैरान